Advertisement
Madhya Pradesh: कटनी जिले के बड़वारा बीआरसी को ईओडब्लू ने मान्यता ले लिए दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ईओडब्लू के अधिकारी कर्मचारियों ने पकड़े गए बीआरसी को पकड़ बड़वारा थाने में ला कार्यवाही की जा रही है, जबलपुर से कटनी पहुंचे. ईओडब्लू के डीएसपी ए बी सिंह ने बताया कि बड़वारा के फरियादी राघवेंद्र सिंह ने पांचवी कक्षा विद्यालय की मान्यता के लिए आवेदन किया था जिसके सत्यापन और मान्यता दिलाने की एवज मे बड़वारा के बीआरसी मनोज गुप्ता ने दस हजार रूपये की रिश्वत के रूप में मांग की थी. अभी तक की शिकायत पर ईओडब्लू की टीम ने रिश्वत लेते हुए बीआरसी के अधिकारी मनोज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल ईओडब्लू की 13 सदस्य टीम आरोपी को बड़वारा थाना लाकर कार्यवाही कर रही है.
Advertisements