उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीते मंगलवार की देर रात शादी समारोह से वापस लौटते समय अर्टिगा कार सवार 4 युवक के साथ हुए दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की हुई मौत के मामले में पुलिस जांच के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ है.
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला के गांव चमीला निवासी पवन कुमार के बेटे भीमसेन की बारात हाथरस जिले के गांव कोटा में आई थी, शादी थाना चंदपा क्षेत्र के दीक्षित फार्म हाउस में थी. इस शादी में मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव बाढ़ौन के विनय, शिवम, प्रिंस और मंजीत अर्टिगा कार से शादी में शामिल होने आए थे। शादी में मथुरा निवासी चारों युवकों कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था, सूचना पर चंदपा पुलिस भी पहुंची, लेकिन पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग की और भागने लगे.
पुलिस ने विनय को पकड़ लिया और उसके पास से सात कारतूस बरामद किए, लेकिन शिवम, प्रिंस और मंजीत कार लेकर मौके से भाग निकले. भागते समय थाना मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में शिवम और मंजीत की मौत हो गई, जबकि प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे के समय पुलिस ने क्षतिग्रस्त अर्टिगा कार से 12 बोर की पोनियां बंदूक और कारतूस बरामद किए और घायल प्रिंस उपचार के लिए पहले बागला जिला अस्पताल भर्ती कराया और हालात गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
अब प्रिंस की हालत में सुधार होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, और उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे कार में हथियार रखते थे और लूटपाट के लिए निकलते थे.