Uttar Pradesh: बिजनौर में पुलिस ने वांछित आरोपी मनी को किया गिरफ्तार, नाबालिग युवती को सकुशल किया बरामद

Uttar Pradesh: बिजनौर थाना शिवाला कला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग युवती को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है. दिनांक 12 फरवरी 2025 को पीड़िता के परिजनों ने थाना शिवाला कला में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्त मनी  नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.  पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 18 फरवरी 2025 को नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया. थाना शिवाला कला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त मनी पुत्र वीरेश को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रचलित है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

इस मामले में पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है, परिवार ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास बढ़ा है, पुलिस प्रशासन का कहना है कि, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

Advertisements
Advertisement