तेलंगाना के मेडक जिले के मसाईपेट मंडल में एक बुजुर्ग के साथ हेराफेरी का मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला की 6 महीने की पेंशन किसी और ने बैंक से निकाल ली. जब महिला अपनी पेंशन निकलवाने के लिए बैंक गई, तो उसे पता चला कि उसकी पेंशन पहले ही निकाली जा चुकी है. महिला ने बैंक अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनकी लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है. इसके बाद महिला ने बैंक के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल बुजुर्ग महिला लंबे समय से बीमार है और अपना इलाज करा रही थीं. छह महीने से वह अस्पताल में भर्ती थी, जब उसको अस्पताल से छुट्टी मिली और बिल भरने की बारी आई तो पैसों के लिए वह बैंक से अपनी पेंशन निकालने गई. वहां जाकर पता चला कि उसकी पेंशन तो पहले ही निकाली जा चुकी है. किसी ने बुजुर्ग महिला की फोटो बदलकर उनकी पेंशन की रकम धोखे से निकाल ली.
बैंक के सामने किया विरोध प्रदर्शन
ये घटना मसाईपेट गांव की रहने वाली शेषु पेंटम्मा के साथ घटी, जो पिछले कुछ दिनों से गांधी अस्पताल में इलाज करा रही हैं. उन्हीं की पेंशन उनकी बिना जानकारी के निकाल ली गई. महिला जब अपनी पेंशन निकालने बैंक पहुंची, तब मामले का खुलासे हुआ. इसके बाद महिला ने बैंक के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और बैंक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. महिला ने अब न्याय की गुहार लगाई है.
महिला ने बैंक पर लगाया आरोप
महिला के प्रदर्शन को लेकर बैंक मैनेजर ने कहा कि अगर मामले की शिकायत की जाती है तो जांच की जाएगी और मामले में दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर एक्शन लिया जाएगा. उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा. शेषु पेंटम्मा का आरोप है कि बैंक अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उनके साथ अन्याय हुआ है. महिला ने अब उच्च अधिकारियों से बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.