Chhattisgarh: प्रदेश के साथ साथ ही राजनांदगांव जिले में भी इन दिनों त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है, इसी क्रम में अंतिम चरण में डोंगरगढ़ ब्लॉक में मतदान होना है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
इसी क्रम में आज डोंगरगढ़ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है. जहां मतदान के पहले मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए MP निर्मित शराब का परिवहन कर क्षेत्र में लाने की कोशिश की जा रही थी, जिसे डोंगरगढ़ आबकारी विभाग ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़ी गई शराब लगभग 20पेटी है जिसका परिवहन करते वाहन सहित दो आरोपी भी पकड़े गए हैं.
पकड़े गए आरोपी एक राजनैतिक दल विशेष से तालुक रखते हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस शराब का उपयोग पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए किया जाने वाला था. वही इस मामले को लेकर अब तक डोंगरगढ़ आबकारी विभाग द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.