‘तुम्हारी कुंडली में है दोष…’ इंस्टा पर ज्योतिषी की ये बात सुनकर डर गई लड़की, फिर हुआ ऐसा कांड, FIR दर्ज

कर्नाटक के बेंगलुरु में ऑनलाइन ठगी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. इंस्टाग्राम पर मिले ज्योतिष पर भरोसा करके युवती ने लाखों रुपये गंवा दिए. युवती ने ज्योतिष से अपनी शादी से संबंधित समस्या को लेकर चर्चा की थी. इसके बाद ज्योतिष ने युवती से कहा कि तुम्हारी शादी जल्द हो जाएगी. इसके बाद ज्योतिषी ने युवती से लाखों रुपये ठग लिए. युवती ने घटना के बाद थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

बेंगलुरू में इंस्टाग्राम के ज्योतिष ने 24 साल की युवती से कुंडली में दोष बताकर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. युवती ने अपना भविष्य और शादी को लेकर काफी चिंतित थी. इसलिए उसने इंस्टाग्राम के एक ज्योतिष से संपर्क किया. युवती ने ज्योतिष को बताया कि वह बहुत ज्यादा परेशान है. उसकी शादी भी नहीं हो रही है. ज्योतिष ने युवती से कहा कि तुम चिंता मत करो सब ठीक हो जाएगा.

कुंडली के दोष बताकर ठगे 6 लाख

ज्योतिष ने कहा, बहुत जल्द तुम्हारी शादी हो जाएगी. तुम्हें जल्द एक पूजा करानी होगी जिसके लिए 1580 रुपये लगेंगे. युवती ने बिना कुछ सोचे-समझे ज्योतिष को सबसे पहले 1580 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद ज्योतिष ने युवती की कथित तौर पर कुंडली देखने के बाद कहा कि तुम्हारी कुंडली में दोष है. पूजा करनी पड़ेगी. इसके बाद ज्योतिष ने युवती से पूजा कराने के नाम पर करीब 6 लाख रुपये ठग लिए.

आत्महत्या करने की दी धमकी

जब पीड़िता ने ज्योतिष से पैसे वापस करने पर कहा कि आरोपी ज्योतिष नाटक करने लगा. वह कहने लगा कि अगर बार-बार पैसा मांगोगी तो मैं खुद को नुकसान पहुंचा लूंगा. मैं आत्महत्या कर लूंगा और तुम्हें फंसा दूंगा. इसके अलावा, पीड़िता को प्रशांत नाम के एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को आरोपी का वकील बताया. उस व्यक्ति ने पीड़ितों को यह कहकर धमकाया कि ज्योतिष बहुत बड़ी आर्थिक परेशानी में है और आत्महत्या कर लेगा.

तलाश में जुटी पुलिस

इससे परेशान युवती पुलिस के पास पहुंची और उन्हें सच्चाई बता दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह दोनों लोगों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements