जन आस्था का आदर, अराजकता पर सख्ती – सीएम योगी का कड़ा संदेश..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी महाशिवरात्रि, होली, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, रमजान, नवरोज़ समेत अन्य पर्व-त्योहारों की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जन आस्था को पूरा सम्मान मिलेगा, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं होगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ को सफल बनाने में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की अहम भूमिका है. इसलिए उनके मानदेय भुगतान में कोई देरी न हो.  एजेंसियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वेतन तत्काल जारी किया जाए.

मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने निर्देश दिए कि होली के दिन शुक्रवार की नमाज होगी, लिहाजा पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहे. सीएम ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. पीआरवी 112 और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को सक्रिय रखा जाए.किसी भी अराजक तत्व द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश पर तत्काल कार्रवाई हो.

वहीं, महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम में 15-25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसे लेकर  मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि मंदिर की स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो. श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करें. अखाड़ों की शोभायात्रा सुचारू रूप से निकले, आम श्रद्धालु भी सुगमता से दर्शन कर सकें.

अवैध घुसपैठियों और अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सीएम योगी ने अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अवैध टैक्सी स्टैंड और सड़क पर अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं. स्ट्रीट वेंडर्स से सड़क जाम न हो, इस पर सख्ती से नजर रखी जाए.

धर्मस्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि धर्मस्थलों पर अवैध रूप से बज  लाउडस्पीकरों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. लाउडस्पीकरों की आवाज धर्मस्थल परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए. अगर नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो संबंधित को नोटिस देकर लाउडस्पीकर हटवाया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शोभायात्रा और धार्मिक जुलूसों के मार्गों की सफाई सुनिश्चित हों. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए. धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस-प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से किसी भी अप्रिय घटना को रोका जाए.

Advertisements