सिंगरौली: जिले के नगर निगम बैढ़न के वाटर प्लांट शाहपुर विंध्यनगर में इगलसीड प्राइवेट सिक्यूरिटी कंपनी में सिक्यूरिटी गनमैन द्वारा लाइसेंसी बंदूक और राउंड्स की चोरी करने वाले एक आरोपी को विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, एक फरार आरोपी की तलाश जारी है, और पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
विंध्यनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी को फरियादी नीलेश कुमार द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दो साल से सिक्यूरिटी गनमैन के तौर पर नगर निगम बैढ़न के वाटर प्लांट में ड्यूटी कर रहा था. 23 जनवरी की रात वह गार्ड रूम में गन रखकर फ्रेश होने के लिए गया, और वापस आने पर पाया कि गन और कारतूस गायब थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी मिथलेश कुमार कहांर को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने दोस्त दीपक उर्फ दीपू सिंह चंदेल के साथ मिलकर गन और कारतूस चोरी किए थे.
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इस कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक संतोष साकेत, रमेश प्रजापति, प्रधान आरक्षक श्यामसुंदर बैस, हेमराज पटेल, मुनेन्द्र राणा, रिकेश सिंह, और आरक्षक अमलेश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.