सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के दूबेपुर ब्लॉक स्थित समनाभार गांव में भगवान नरसिंह का प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है. मंदिर की मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई मन्नत जरूर पूरी होती है. इसी वजह से जिले के साथ अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग की योजना के तहत मंदिर के सौंदर्याकरण का काम शुरू किया है. इस पर 473.53 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. मंदिर परिसर में भगवान नरसिंह के अलावा भोलेनाथ और हनुमान जी के मंदिर का भी सौंदर्याकरण हो रहा है. डीएम कुमार हर्ष ने सीडीओ अंकुर कौशिक और अन्य अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
उन्होंने कार्यदायी संस्था को यात्री हॉल, शेड और भव्य गेट की फिनिशिंग बेहतर करने के निर्देश दिए. उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड इस काम को कर रहा है. इसमें भव्य गेट, टॉयलेट ब्लॉक, यात्री हॉल, शू-प्लेस, ग्रेनाइट इंटरलॉकिंग, सोलर लाइटिंग, स्टोन बेंच, साइनेज और म्यूरल वॉल स्टेज का निर्माण शामिल है. अब तक 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. बाकी काम जून 2025 तक खत्म कर लिया जाएगा.