भिंड जिले के ऊमरी टोल प्लाजा कर्मचारियों को लाठी-डंडे से मारने और बंदूक से फायर करने वाले बदमाशों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में दबोच लिया है. शुक्रवार सुबह सिकाटा और बिलाव के बीच बीहड़ में हुए एक एनकाउंटर में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. करीब 5 बजे हुए मुठभेड़ में दो बदमाशो के पैर में गोली लगी है, जबकि 6 अभी भी फरार है. घायल बदमाशो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, बीते रविवार को ऊमरी टोल प्लाजा पर बदमाशों ने टोल कर्मियों पर हमला कर दिया था. हथियारों से लैस होकर आए दर्जनभर बदमाशों ने कर्मचारियों को मारना-पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने कट्टे से फायर किया, जिसमें दो कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बाइक सवार बदमाशों ने टोल कर्मियों पर फायरिंग शुरू की
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को शाम करीब सात बजे ऊमरी टोल प्लाजा पर तीन बाइक पर सवार होकर आए करीब 9 आए और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना में टोल प्लाजा के दो कर्मचारी रमेश यादव और बब्लू पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक कर्मचारी के पैर में गोली लगी थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था.
टोल प्लाजा कर्मियों पर हमले की की वजह थी टैक्स वसूली
टोल प्लाजा पर हमला करने की वजह टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली बताई जा रही है. बताया जाता है बदमाशों ने टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता करने के बदले रविवार को उन पर हमला किया. टोल प्लाजा कर्मियों पर हमले का आरोपी अनुज राजावत अपने साथियों के साथ हमला बोला था.
ऊमरी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने हमलावर बदमाशों की पहचान की. डीएसपी भिंड दीपक तोमर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द फरार 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मिली टिप के आधार पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया
आरोपी अनुज राजावत, साथी भोला गुर्जर और गजेंद्र भदौरिया तीनों आई-10 कार से बिलाव गांव से होकर बीहड़ के रास्ते बगियापुरा गांव जा रहे थे, पुलिस ने मिली टिप के आधार पर उनका पीछा किया. तभी सिकहाटा गाँव के जंगलों में बदमाश और पुलिस का आमना-सामना हो गया और भोला गुर्जर ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी.