हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बांधी काली पट्टी, भोपाल में GIS के मेगा इवेंट के दौरान करेंगे हड़ताल

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से बड़ा अपडेट है. डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है. काली पट्टी बांधी है. ये निर्णय ऐसे वक्त पर लिया है, जब ग्लोबल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर देश-दुनिया से निवेशक भोपाल आने वाले हैं. सरकार जोरों से आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 24 और 25 फरवरी को प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे.अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को डॉक्टरों ने प्रदर्शन भी किया था. हड़ताल के कारण ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं और अन्य चिकित्सालय सेवा प्रभावित हो सकती हैं..भोपाल समिट में शामिल होने वाले डॉक्टर इसमें शामिल नहीं होंगे.

जानें प्रमुख मांगें

7 वें वेतनमान का पूरा लाभ और प्रशासनिक दखलंदाजी पर रोक.

डीएसीपी का सही क्रियान्वयन

Advertisements
Advertisement