गोल्ड नहीं पूरी ‘ईंट’ ही थमा दी, लोन लेकर खरीदा सोना निकला नकली; लग गया लाखों का चूना

देशभर में ठगी की घटनाएं कम होने के नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन ठग नए-नए तरीके से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक ठगी का मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सामने आया है, जहां ठग ने एक अनोखे तरीके से ठगी की है. ठग ने पत्नी के बीमार होने की बात कहकर एक व्यक्ति को नकली सोने की ईंट देकर लाखों की ठगी कर ली है. घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

व्यक्ति के साथ सोने के जेवरात के नाम पर लाखों की ठगी का मामला गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र का है. सेंट जेवियर स्कूल में कार्यरत कर्मचारी शिवदोष दुबे प्रतापगढ़ का रहने वाला है. कुछ दिन पहले स्कूल के काम से गाजीपुर जाने के लिए दुबे बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान राजू नाम का एक व्यक्ति उसके पास आया है. उसने बातचीत में शिवदोष को बताया कि उसे पैसे की बहुत ज्यादा जरुरत है. पत्नी गंभीर बीमारी से पीड़ित है.

इलाज के लिए 6 लाख की जरुरत

इलाज के लिए उसे 6 लाख रुपये की जरूरत है. पैसे का इंतजाम करने की बहुत कोशिश की, लेकिन जुगाड़ नहीं हुआ. मेरे पास पत्नी की ज्वैलरी से बनवाई गई सोने की ईंट है, जिसे मैं बेचना चाहता हूं. साथ ही यह भी कहा कि गरीब होने के कारण मुझ पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है. इसलिए यदि आप चाहे तो इसे कहीं चेक करा कर कम दामों में खरीद सकते हैं. उसने यह भी कहा पैसे से पहले हमें एक मोबाइल की भी जरूरत है जिससे मैं अपने बीमार पत्नी से बात कर सकूं.

लोन लेकर दिए साढ़े पांच लाख

राजू की बात सुनते ही शिव उसकी बातों में आ गया और उससे सोने की ईंट खरीदने को तैयार हो गया. इसके शिव ने बैंक से साढ़े पाचं लाख रुपये का लोन लेकर उसे दे दिया. साथ ही एक ओप्पो मोबाइल भी दिला दिया. इसके बाद ठग ने उसे सोने की ईंट दे दी. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब शिव सोने की ईंट लेकर सुनार की दुकान पर पहुंचा. सुनार ने शिव को बताया कि यह ईंट सोने की नहीं है. बल्कि पीतल जैसा कोई धातु है. यह बात सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद पीड़ित शिव ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजू दास के खिलाफ धारा 319 (2), 318(4),352 और 351( 3 ) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की दी है.

Advertisements