डिंडोरी पुलिस ने नशे की कोडीन सीरप के साथ आरोपी को पकड़ा, बड़े रैकेट की संभावना

डिंडोरी: पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के नेतृत्व में जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. इसी कड़ी में जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे.

Advertisement

हाल ही में थाना शहपुरा पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी अनुराग जामदार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने करौंदी की बाड़ी से आरोपी टटू उर्फ प्रकाश नारायण साहू को 24 नग नशे की कोडीन सीरप के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने यह सीरप लक्ष्मीनारायण उर्फ कीर्तन साहू और सोनू साहू से लाकर देने की बात स्वीकारी.

 

तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कीर्तन और सोनू साहू की तलाश शुरू की और सघन पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त की कि ये आरोपी ऑनलाइन कोडीन सीरप मंगवाते थे और अपनी कार में इसे रखकर फुटकर में बेचते थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की कार भी जप्त की है, जिसकी कीमत करीब ₹4,00,000/- बताई जा रही है.

इस कार्रवाई के बाद पुलिस को संलिप्त अन्य आरोपियों और एक बड़े रैकेट के पकड़े जाने की संभावना है. पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसमें थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार, सउनि मुकेश बैरागी, घसीटालाल रजक, मुरारी लाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, आर. अभिषेक पांडे, भरत कुशवाहा, के. के. शर्मा, गोविंद चौरे और महिला आरक्षक अंशिता, अनुराधा और चालक तुलसी यादव शामिल हैं.

 

डिंडोरी पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रखने का संकल्प लिया है और आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी अवैध गतिविधि की जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. डिंडोरी पुलिस हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है.

Advertisements