Madhya Pradesh: रीवा से सटे मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना घटी है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। बताया जाता है कि अंशु विश्वकर्मा, पुत्री राम उजागर विश्वकर्मा, उम्र 18 वर्ष, की शादी उत्तर प्रदेश के धरमगंज गांव निवासी अपने रिश्तेदार से तय हुई थी. दोनों की शादी अप्रैल माह में होनी थी, लड़की और लड़के के बीच बातचीत भी शुरू हो गई थी, जिससे दोनों एक-दूसरे के प्रति भावनात्मक रूप से जुड़ने लगे थे.
हालांकि, इस शादी को लेकर एक अलग मोड़ आया, जब लड़की के चाचा ने दोनों के संबंधों को लेकर आपत्ति जताई और शादी से इंकार कर दिया. यह निर्णय अंशु के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। परिवार के इस फैसले से वह तनाव में रहने लगी और मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई.
घटना 20 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे की है, जब अंशु अपने घर में अकेली थी. अत्यधिक तनाव और निराशा में उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई, तो वे तुरंत उसे गंभीर हालत में मऊगंज सिविल अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन शाम 7:00 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस अस्पताल पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मरचुरी में रखवा दिया था जहां आज पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लड़की के परिजनों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि, शादी को लेकर लड़की और लड़का दोनों सहमत थे, लेकिन परिवार की आपत्ति के कारण यह रिश्ता टूट गया. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि, क्या लड़की पर किसी प्रकार का मानसिक दबाव डाला गया था, जिससे उसने यह घातक कदम उठाया, इस घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है.