रोड पर हाईवोल्टेज ड्रामा… ऑटो से टकराई रोडवेज बस, गुस्साई महिला ने ड्राइवर पर बरसाई चप्पलें

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला नो बस के ड्राइवर की बीच सड़क पर चप्पल से पिटाई कर दी. थाना बारादरी क्षेत्र के सैटेलाइट चौराहे पर एक रोडवेज बस चालक को लापरवाही भारी पड़ गई.

Advertisement

ड्राइवर को चप्पल और डंडे से पीटा

बताया जा रहा है कि बस चालक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी जिससे ऑटो पलटने से बाल- बाल बचा था. लेकिन इसमें बैठी सवारियां गुस्से से भड़क गईं. इन्हीं में से एक महिला ने बस चालक को चप्पल और डंडे से जमकर पीटा. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को किसी तरह बचाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें साफ दिख रहा है कि एक महिला एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई कर रही है. हालांकि इस घटना में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

टल गया बड़ा हादसा

दरअसल, तेज रफ्तार बस अचानक आगे जा रहे ऑटो से टकरा गई थी. ऐसे में ऑटो से उतरी महिला इतने गुस्से में आ गई कि उसने चप्पल निकाल कर ड्राइवर की पिटाई कर दी. घटना सैटेलाइट बस स्टैंड के ओवरब्रिज के पास हुई. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस की रफ्तार काफी तेज थी और इसी दौरान बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. गानीमत रही की ऑटो पलटने से बच गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

बस चालक पर लापरवाही का आरोप

महिला का कहना था कि चौराहे जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर भी बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. महिला ने पुलिस को बताया कि अगर ऑटो पलट जाता तो उसमें बैठी सवारियों को गंभीर चोट लग सकती थी और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बस ड्राइवर को चप्पलों से पीटाई के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisements