पेंड्रारोड रेलवे शाखा के लोको पायलट और रनिंग स्टाफ ने 36 घंटे की भूख हड़ताल की, 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जताया विरोध

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बिलासपुर रेल मंडल के पेंड्रारोड शाखा के लोको पायलट और रनिंग स्टाफ ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 36 घंटे की भूख हड़ताल की. यह हड़ताल पेंड्रारोड क्रू लॉबी के बाहर गुरुवार सुबह 6 बजे से शुक्रवार शाम 6 बजे तक चली. हड़ताल में शामिल लोको पायलट अपनी ड्यूटी के दौरान बिना खाए ट्रेन संचालन करते रहे, जबकि जो सदस्य रेस्ट में थे, उन्होंने क्रू लॉबी के बाहर बैठकर विरोध जताया.

Advertisement

लोको पायलट और रनिंग स्टाफ की प्रमुख मांगों में रनिंग भत्ता और माइलेज रेट में 25% की वृद्धि, पुरानी पेंशन का लाभ, ड्यूटी के घंटों को 9 घंटे तक सीमित करने, रेलवे में निजीकरण पर रोक, रात्रि ड्यूटी को दो रात तक सीमित करने और रनिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की मांग शामिल है. पेंड्रारोड शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उनकी मांगों पर सुनवाई न होने के कारण उन्होंने यह आंदोलन शुरू किया है.

इस धरने में पेंड्रारोड AILRSA संगठन के शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रेम सिंह, दिनेश कुमार सिंह, सचिव सूरज सिंह, अजीत वर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार और अन्य लोको पायलट एवं रनिंग स्टाफ शामिल हुए.

Advertisements