सीधी: जादू-टोने के शक में महिला की हत्या करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

सीधी: जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरहा में जादू-टोने के संदेह में एक महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतका चिराऊंजिया सिंह पर आरोप था कि वह टोना-टोटका करती हैं, इसी आधार पर पांच लोगों ने उन पर हमला किया. इस दौरान महिला के पति श्रीमान सिंह, उनके बेटे उदयभान सिंह और पोते पृथ्वीराज सिंह को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

Advertisement

 

ये थी हत्या की वजह

थाना प्रभारी भूपेश वैश से मिली जानकारी अनुसार उक्त नाबालिक आरोपी ने अपने कथन में बताया कि वह ग्राम पिपरहा का रहने वाला हूं मेरे घर में चाचा का लड़का, मेरी भाभी,भतीजा जल्दी-जल्दी खत्म हो गए, जब मेरा भतीजा माह जून 2024 में खत्म हुआ था तब उसके दाह संस्कार में मेरी सगी बड़ी दादी चिरौंजिया सिंह बोली थी कि अभी तो तीन ही खत्म हुए हैं कुल पांच खत्म होंगे तो उसके बोलने से करीबन 6 से 7 माह के बाद ही मेरा मजला भाई समर बहादुर सिंह महाराष्ट्र में दिनांक 16/2/ 2025 को खत्म हो गया था तो गांव लाकर उसको मिट्टी दिए थे फिर दिनांक 19/2 /2025 को बड़ी भाभी राजकली सिंह भी अचानक से बीमार हो गई तो इस बात को लेकर दिनांक 19/2/2025 शाम करीब 7:30 बजे शाम के लगभग मै व मेरे मामा अजय कुमार सिंह तथा मेरे छोटे मौसिया संतोष सिंह ग्राम मेडरा में बाबा मान सिंह के घर गए थे मैं संतोष सिंह की मोटरसाइकिल में अकेले था अजय कुमार सिंह और मौसिया संतोष सिंह ने अजय के साथ मोटरसाइकिल से मेडरा गए थे ग्राम मेडरा में हम तीनों लोग बड़े बाबा मान सिंह के घर में घुसकर मां बहन की गली देते हुए मान सिंह को थप्पड़ से संतोष सिंह और अजय सिंह ने मारपीट किया और सभी ने दादी को वहां से घसीटते हुए मोटरसाइकिल में बिठाकर पिपराहा ले आये जहां पर लाठी डंडों से मारपीट किये है। घटना की जानकारी एकत्रित कर कुसमी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.

 

ये है पांचो आरोपियो के नाम

कुसमी पुलिश ने जानकारी देकर बताया कि मामले के प्रमुआ आरोपी राजनारायण सिंह गोंड़ पिता तेजभान सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष साकिम रामपुर थाना कुसमी, दिलीप कुमार सिंह पिता इंद्रभान सिंह उम्र 24 वर्ष शाकिम पिपरहा थाना कुसमी,अजय कुमार सिंह पिता देवीदीन सिंह उम्र 24 वर्ष साकिम नाचनी महुआ थाना मझौली,संतोष सिंह और पिता सुखदेव सिंह उम्र 26 वर्ष सकीम कोडार थाना कुशमी एवं एक आरोपी जो नाबालिक है जो पिपरहा गांव का था वो भी वृद्ध महिला की हत्या मे शामिल था.

 

हत्यारो को पकडने मे इनकी रही अहम भूमिका 

पुलिस की इस कार्रवाई में एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी भूपेश कुमार वैश, पोड़ी प्रभारी डी.के.रावत, नंद प्रकाश सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक बलवीर, कमलेश प्रजापति, आरक्षक दिनेश सिंह, अभिषेक यादव, उमेश द्विवेदी, नितेश सिंह और शिवराम वैश की अहम भूमिका रही. वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements