Greater Noida student fight: वॉट्सएप ग्रुप में ऐड करने को लेकर झगड़ा, निजी यूनिवर्सिटी में छात्राओं में हुई मारपीट

ग्रेटर नोएडा के एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बीच मारपीट हुई. विवाद वॉट्सएप ग्रुप में ऐड करने को लेकर हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 6 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है. हालांकि, पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement

यह मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर इलाके के एक निजी यूनिवर्सिटी का है. बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ. पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जांच की जा रही है.

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया कि 19 फरवरी को थाना दनकौर क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करने को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद यूनिवर्सिटी के कैफेटेरिया के पास हुआ था. इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 6 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

मामला थाना दनकौर क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय का है, जहां 19 फरवरी को तीन छात्राओं के बीच बहस शुरू हुई और देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छह छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 6 छात्राओं को सस्पेंड किया

पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और छात्रों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है.

 

Advertisements