अमेठी: भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को संग्रामपुर ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत आयोजित कर अपनी विभिन्न मांगों को उठाया. इसके बाद खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को ज्ञापन सौंपा गया.
बैठक में किसानों ने आवास योजना से पात्र लोगों के नाम हटाए जाने और नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग प्रमुखता से रखी। किसानों का कहना था कि कई लोगों का नाम आवास योजना की सूची में शामिल था, लेकिन बाद में बिना किसी सूचना के हटा दिया गया। वहीं, मौजूदा समय में गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए नहरों में पानी की आवश्यकता है, लेकिन पानी न मिलने से किसान वैकल्पिक साधनों से सिंचाई करने को मजबूर हैं.
युवा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कोरी की अगुवाई में हुई इस पंचायत में किसानों ने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि यदि इस अवधि में उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो किसान ब्लॉक मुख्यालय पर अनवरत धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
किसानों की इस पंचायत में बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान शामिल हुए और सरकार से अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की. अब प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है, यह देखने वाली बात होगी.