Madhya Pradesh: आंख के ऑपरेशन से पहले दी गई दवा से बुजुर्ग की मौत: निजी नेत्रालय में 65 वर्षीय मरीज को दी गई दो टैबलेट, खाते ही बिगड़ी हालत

Madhya Pradesh: सतना शहर के एक निजी नेत्रालय में आंख के ऑपरेशन से पहले दी गई दवा से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुलवंत सिंह रंधावा के रूप में हुई है. वह सिंधी कैंप पंजाबी गुरुद्वारा के पीछे रहते थे.

Advertisement

गुरुवार को कुलवंत को भरहूत नगर स्थित ओजस नेत्रालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टर आशीष गुप्ता ने दोपहर 12 बजे जांच की। उन्होंने 2 घंटे में ऑपरेशन करने की बात कही। करीब डेढ़ घंटे बाद डॉक्टर ने कुलवंत को दो टैबलेट दीं. टैबलेट खाते ही उनका शरीर अकड़ने लगा.

मरीज की हालत बिगड़ती देख बेटी डिम्पी ने मदद के लिए आवाज लगाई. डॉक्टर और स्टाफ ने बिना कोई इलाज किए बिड़ला अस्पताल ले जाने को कहा. नर्सिंग होम स्टाफ ने वाहन की व्यवस्था करने से भी मना कर दिया। डिम्पी अपने पिता को ऑटो से बिड़ला अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टरों ने कुलवंत को मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर आशीष गुप्ता का कहना है कि, मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उन्होंने बताया कि, ऑपरेशन से पहले की सारी जांचें नार्मल थीं. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में हंगामा किया. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. टीआई सुदीप सोनी के अनुसार, परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.

शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisements