राजस्थान के ब्यावर जिले के विजयनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूली छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जिस कैफे से यह गंदा खेल चल रहा था, उसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.
पीड़िता के ताऊ ने बताया कि एक छोटे मोबाइल फोन से पूरा मामला खुला. आरोपी छात्राओं को अपने जाल में फंसाने के बाद उन्हें एक छोटा मोबाइल देते थे, जिससे वो संपर्क में रहते थे. परिजनों को जब यह मोबाइल मिला तो पूछताछ में पूरा सच सामने आ गया.
ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले छात्राओं को सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से अपने प्रेम जाल में फंसाते थे. बाद में रेस्टोरेंट या कैफे में बुलाकर उनके साथ गलत हरकत करते और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िताओं पर रोजा रखने, कलमा पढ़ने और बुर्का पहनने का भी दबाव डाला.
लड़कियों को फंसाने पर मिलते थे लाखों रुपये
पीड़िता और परिजनों ने बताया कि आरोपियों को ब्राह्मण लड़कियों को फंसाने पर 20 लाख रुपये तक मिलते थे, जबकि अन्य जाति की लड़कियों के लिए 10 से 15 लाख रुपये दिए जाते थे. पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं.
मुख्य आरोपियों में रिहान मोहम्मद, सोहेल मंसूरी, लुकमान, अरमान पठान और साहिल कुरैशी के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने मामले से जुड़े मोबाइल फोन और कैफे में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद विजयनगर क्षेत्र में लोगों में भारी गुस्सा है. कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.