Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: हार जीत की बाजी लगाकर किस्मत आजमाने वाले जुआरियों को सीधी पुलिस नें धर दबोचा   

Madhya Pradesh: सीधी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक बार फिर से कार्यवाही की गई है सीधी पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए 5 लाख से अधिक की सामान को जप्त किया गया है और आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थनहवा टोला में बहुत अधिक संख्या मे लोग विश्वनाथ कुशवाहा के निर्माणाधीन मकान में बैठकर हारजीत की बाजी लगाकर तास के 52 पत्ते से जुआ खेल रहे है तब उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में स्वयं के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुईं.

पुलिस टीम नें मौके पर पहुँच कर देखा कि विश्वनाथ कुशवाहा के निर्माणाधीन मकान के बाहर जुआ खेलने वाले लोगों की मोटर सायकल खड़ी हुई थी. पुलिस स्टाफ को देखकर मौके से दो आरोपी फरार हो गए. हमराह स्टाफ दबिश देकर जुआ खेलने वालों को पकड़कर कार्यवाही की गई है एवं आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पब्लिक गैंबलिंग एक्ट अन्तर्गत पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है.

Advertisements
Advertisement