अयोध्या: वशिष्ठ कुंज योजना की लॉटरी मार्च में, 600 भाग्यशाली को मिलेगा प्लॉट

अयोध्या: मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित की जा रही वशिष्ठ कुंज टाउनशिप योजना का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है. यह परियोजना 69 एकड़ में फैली हुई है और इसकी कुल लागत 56.58 करोड़ रुपये है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने जानकारी दी कि पहले चरण में भूमि समतलीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और अब सड़कों, सीवर, जल आपूर्ति, नाली और बाउंड्रीवाल के निर्माण का कार्य प्रगति पर है.

600 भूखंडों का आवंटन

इस योजना के तहत कुल 600 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. इसके लिए 9 दिसंबर 2024 से 22 जनवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया चली थी, जिसमें लगभग 2300 लोगों ने आवेदन किया है। वर्तमान में आवेदनों की जांच प्रक्रिया चल रही है और मार्च 2025 में लॉटरी के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। आवंटन के बाद ग्राहकों को प्लॉट की रजिस्ट्री करानी होगी, जिसके पश्चात वे निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकते हैं.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी टाउनशिप

वशिष्ठ कुंज टाउनशिप लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित है और यह अयोध्या एयरपोर्ट से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके अलावा, यह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर से 20 किलोमीटर और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर दूर है। इस टाउनशिप में 18, 24 और 30 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। साथ ही, इसमें एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), विद्युत सब-स्टेशन, पार्क, नियमित जलापूर्ति, अस्पताल, स्कूल, पुलिस चौकी, कम्युनिटी सेंटर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल और ग्रुप हाउसिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

अयोध्या के तेजी से विकसित होते बुनियादी ढांचे और आधुनिक टाउनशिप परियोजनाओं में वशिष्ठ कुंज योजना महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इससे क्षेत्र में आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

 

Advertisements
Advertisement