कटनी: प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाइवे पर वाहनों का दबाव, पुलिस ने नेशनल हाइवे पहुंच बड़े वाहनों का रूट किया डायवर्ट

 

Advertisement

Madhya Pradesh: कटनी जिले से होते हुए प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाइवे में वाहनों को दबाव ओर सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कटनी जिले की ट्रैफिक पुलिस बल ने तीन थाने की पुलिस बल के साथ डीपीएम स्कूल के सामने नेशनल हाइवे पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए नेशनल हाइवे पर बैरीकेट लगा वाहनों के रूट डायवर्ड किया गया.

कटनी जिले के ट्रैफिक थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि नेशनल हाइवे पर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को अत्यधिक संख्या होने के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है.

वहीं नेशनल हाइवे पर वाहनों के अधिक दबाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के आदेश पर डीपीएस स्कूल के सामने नेशन हाइवे पर बैरीकेट लगा वाहनों को रोका गया ओर प्रयागराज जाने वाले छोटे वाहनों को एक एक वाहन नेशनल हाइवे पर निकाला गया ओर बड़े वाहनों को दूसरे रस्ते से उमरिया शहडोल की तरफ रवाना किया है. जिससे नेशनल हाइवे होने वाहनों का दबाव भी कम होगा और बड़े वाहनों की वजह से होने वाले सड़क दुर्घटना भी नहीं होंगे.

Advertisements