उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के थाना कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव बसई बाबस से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दूध लेकर जा रही टाटा मैक्स गाड़ी के चालक ने निर्दयता की हद पार करते हुए जानबूझकर कुत्ते के दो मासूम पिल्लों को कुचल दिया. इस घटना में एक पिल्ले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. लेकिन यह घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चालक ने किस तरह जानबूझकर गाड़ी पिल्लों के ऊपर चढ़ाई.
घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है, गांव के ही एक ग्रामीण ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दी है.