बहराइच: चफरिया में एंटी करप्शन टीम ने बैंक मैनेजर और दलाल को पैसा लेते रंगे हाथों पकड़ा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चफरिया में स्थित आर्यावर्त बैंक में उसे समय हड़कंप लग गया जब अचानक पहुंची एंटी करप्शन टीम ने दलाल सहित बैंक मैनेजर को ₹7000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

सूचना के मुताबिक सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा निवासी रामदेई का चफ़रिया स्थित आर्यावर्त बैंक में खाता था जिस पर उनको किसान क्रेडिट कार्ड संबंधित कार्य करवाना चाहते थे जिसको लेकर आर्यावर्त बैंक के ही एक दलाल और संबंधित बैंक अधिकारी प्रिंस गुप्ता के द्वारा रिश्वत मांगी गई थी. जिसकी सूचना उनके द्वारा एंटी करप्शन टीम को दी गई थी जिसके तहत मौके पर पहुंची एंटी करप्शन टीम में कार्रवाई की ओर दलाल और संबंधित अधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

इस दौरान करीब 5 घंटे तक बैंक परिसर के अंदर ही एंटी करप्शन की टीम जांच ओर छानबीन करती रही , इसके पश्चात एंटी करप्शन की टीम दोनों लोगों को लखनऊ लेकर चली गई, एंटी करप्शन की टीम और बैंक के अधिकारियों ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

इस दौरान मौके पर एंटी करप्शन टीम और संबंधित थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही.

Advertisements
Advertisement