देवास : आगरा-मुंबई राजमार्ग पर कलमा के पास जियो पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है। 12 फरवरी की रात यहां से वारदात कर भागे आरोपितों ने गुना में भी वारदात को अंजाम दिया था और इसके बाद उत्तरप्रदेश की ओर भागे थे।
500 सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली
पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए 500 सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली और करीब 1500 किमी तक पीछा किया। लगातार पुलिस द्वारा पीछा करने के चलते आखिरकार आरोपित नाकाबंदी में पकड़े गए। पकड़े गए सभी आरोपित उप्र के आगरा जिले के निवासी हैं।
कट्टा दिखाकर मारपीट कर लूटा
मामले का राजफाश शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी की रात कलमा गांव स्थित पेट्रोल पंप से नकाबपोश चार बदमाशों ने कट्टा दिखाकर और कर्मचारियों से मारपीट कर लूट लिया था। आरोपित पंप से 85 हजार रुपये से ज्यादा लेकर भागे थे।
वारदात के बाद सुमित पटेल ने थाना टोंकखुर्द को सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी पहुंचे और पुलिस ने आसपास के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी।
पुलिस देवास से लेकर गुना, राजस्थान के कुछ क्षेत्र और उत्तरप्रदेश तक आरोपितों के पीछे लगी रही। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि देवास जैसी ही वारदात गुना के एक पेट्रोल पंप पर भी हुई है।
एसपी गेहलोद ने बताया कि आरोपित राकेश बघेल, जग्गा उर्फ जगदीश निशाद, बागेश कुमार बघेल आगरा और कान्हा उर्फ कन्हैया यादव को गिरफ्तार किया गया है। सभी आगरा के रहने वाले हैं। आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई है। पुलिस आरोपितों से वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है।