समस्तीपुर: चार बच्चों की मां ने गांव के ही युवक पर लगाई छेड़खानी का आरोप, न्याय की गुहार लगाने पहुंची थाने

बिहार समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में विवाहित महिला ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म की नियत से छेड़छाड़ करने का लगाया है आरोप, वहीं इस घटना के संबंध में पीड़िता ने थाने मे आवेदन देकर गांव के ही मो. अजमत को आरोपित बताया है, पीड़ित महिला द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, गांव के एक किसान के खेत में तीन वर्ष पहले काम करने गई थी. जहां उससे आरोपी ने मोबाइल नंबर लेकर बार-बार कॉल कर अश्लील बातें किया करता था.

Advertisement

वहीं महिला द्वारा जब मना किया गया कि, ऐसा नहीं करो तो वह भद्दी हरकत करने पर उतर आया. तब उसने सारी बात अपने पति को बताया. पीड़ित महिला के पति दूसरे राज्य में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है. घर पहुंच कर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने एवं न्याय की गुहार लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता चार बच्चों की माँ है.

इधर इस घटना के संदर्भ में मोहिउद्दीननगर के थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि, महिला द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जाँच मे जुट गई है, प्रथम दृश्य यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतिक हो रहा है.

Advertisements