Left Banner
Right Banner

सिंगरौली: बिना परमिट चल रही 4 स्कूल वाहन जप्त, 11 वाहनों पर की गयी चालानी कार्यवाही

Madhya Pradesh: सिंगरौली यातायात पुलिस टीम ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्कूलों में छात्र-छात्राओं के परिवहन के लिए अनुबंध स्कूली वाहनों का औचक जांच किया. जहां 4 स्कूल वाहन बिना परमिट पाये जाने पर कार्रवाई की गयी है.

यातायात पुलिस द्वारा इन्द्राचौक, पुराना यातायात तिराहा, सेन्ट जोसेफ स्कूल तिराहा, राजीव चौक, निगाही मोड़, जंयत बस पड़ाव पर अलग-अलग टीम लगाया जाकर 26 से अधिक स्कूल बस-मैजिक-वैन-ऑटो की संघन जॉच की गई, जिसमे 4 वाहन बिना परमिट मिलने पर जप्त कर न्यायालय भेजा गया और 11 वाहनों पर चालानी कार्यवाही के गई.

शासन द्वारा स्कूली बच्चों के परिवहन एंव स्कूली वाहनों के लिए जारी दिशा-निर्देश का पालन नही किए जाने वाले वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई एंव शासन के दिशा-निर्देश का पालन किए जाने की समझाइस दी गई. म.प्र. शासन द्वारा शैक्षणिक संस्थाओ के लिए जारी राजपत्र क्रमांक 388 18 सितम्बर 2019 के बिन्दु क्रमांक 4 में शैक्षणिक वाहनों के चालक एंव परिचालको की नियुक्त की शर्ते उनके कर्तव्य एंव आचरण के निर्देश है एंव बिन्दु क्रमांक 6 में विद्यार्थियों के सुरक्षित परिवहन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए है. स्कूल बसों से स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन के संबध में स्कूल बस ऑपरेटर, स्कूल प्रबंधन, बच्चों के अभिभावक के द्वारा स्कूली छात्रों के परिवहन एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी यातायात, सउनि सुरेश शुक्ला, प्रआर पुष्पेन्द्र, आर प्रवेश तिवारी सहित अन्य यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा.

Advertisements
Advertisement