सिंगरौली: ऑर्केस्ट्रा डांसर के गैंगरेप आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के बधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप के मामले में आधा दर्जन दरिन्दो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल रही है. हालांकि उक्त घटना को लेकर पुलिस अधिकारी अपनी किरकिरी बचाने के लिए हर संभव प्रयास करती रही.

Advertisement

दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक सितूल गांव के रहने वाले देव कुमार शाह के घर बीते दिन बुधवार को छठी बारहो संस्कार कार्यक्रम था. इसके लिए सरई इलाके से ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया था. इसमें अपनी बहन के साथ पीड़ित उमं 22 साल और अन्य युवती भी पहुंची थी. रात तकरीबन 10 बजे से 1 बजे तक डांस कार्यक्रम चला. जहां तीनों एक साथ रात करीब डेढ़ बजे चार साथियों के साथ चार बाइक से घर के लिए निकले. सभी आगे-पीछे चल रहे थे. दो बाइक सवार के साथ पीड़िता की बहन आगे निकल गई। तीसरी बाइक पर पीड़िता साथी के साथ, चौथी पर अन्य साथी पीछे आ रहे थे। रजमिलान चौराहे के पास चार बाइक पर सवार 8 से 10 बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। दोस्त ने विरोध किया। तो उसके साथ मारपीट की. युवती को जबरन बाइक से उतारकर अपने साथ सखौहां शिव मंदिर के पास जंगल में ले गए। वहां आधा दर्जन दरिन्दो ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साथ ही आरोपियों ने युवती का फोन भी छीन लिया. इधर पीड़िता के साथी का आरोप है कि पुलिस ने जंगल में युवती को तलाश करने के बजाय उसे थाने में बिठाए रखा और मारपीट की.

वहीं आरोपियों को लेकर पुलिस कुछ भी नही कह रही है. बीते दिन गुरुवार को पीड़ि़ता माड़ा पुलिस थाने पहुंची. रात करीब 10 बजे केस दर्ज किया गया.  पुलिस ने 6 आरोप जिसमें पंकज शाह,सुन्दरलाल शाह, राहुल शाह, पंकज शाह निवासी सितूल खर्द, राजू शाह निवासी रजमिलान, ओमप्रकाश शाह निवासी जरहां, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से जेल भेज दिया गया है.

लिफ्ट लेकर घर पहुंची पीड़ि़ता

सूत्र बताते है कि सुबह 6 बजे आरोपी युवती को उसी हालत में छोड़कर भाग गए। पीड़िता ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेकर घर पहुंची. उसने बड़ी बहन को पूरी घटना बताई. इसके बाद ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाले साथियों और बहन के साथ थाने पहुंची। दिनभर जांच पड़ताल के बाद रात करीब रात 9 बजे पुलिस ने केस दर्ज किया। रात करीब 11 बजे के बाद मेडिकल परीक्षण किया गया.

पीड़िता की बड़ी बहन ऑर्केस्ट्रा की मालकिन

पीड़िता के साथी युवक ने बताया कि पीड़ि़ता की बड़ी बहन ऑर्केस्ट्रा की संचालक है। उसी ने 3500 रुपए में बुकिंग ली थी. इनमें से तीन हजार रुपए मिल गए थे. जबकि 500 रुपए आज दिन शुक्रवार को देना तय हुआ था. साथ ही युवक ने यह भी बताया कि आरोपी गांव में कार्यक्रम के दौरान भी डांस करने की जिद करते हुए बार-बार कमेंट कर रहे थे. आरोपी सितूल गांव से ही पीछा कर रहे थे. अनहोनी की आशंका के चलते हम लोग गांव के पास के पेट्रोल पंप में थोड़ी देर के लिए रुके भी थे. यहां भी आरोपी कमेंट करते रहे.

गैंगरेप के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.
केके पाण्डेय
एसडीओपी मोरवा

Advertisements