फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणम ने राज्य की स्वास्थ्य सेवा पर सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि सरकार को सिर्फ वोटों की चिंता है, वोटर्स की नहीं.
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में 1976 में 10 बेड थे, 2025 में भी 10 बेड हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार को सिर्फ वोटों की चिंता है.
‘कोलकाता से बाहर कदम रखें, लोग मर रहे हैं’
दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणम ने पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य सेवा पर टिप्पणी की. हाइकोर्ट ने कहा कि 1976 में, आपके पास अस्पताल में 10 बेड थे, 2025 में भी आपके पास 10 बेड वाला ही हॉस्पिटल है. उन्होंने कहा कि आप कोलकाता से बाहर कदम रखें, लोग मर रहे हैं.
सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना
बता दें कि फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री पहले भी ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद उन्होंने कोलकाता में कहा था कि डायरेक्ट एक्शन डे के समय से ही दुष्कर्म को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. बंगाल में सांप्रदायिक, राजनीतिक, चुनावी हिंसा खत्म होनी चाहिए.
बंगाल को फिर से महान बनाना होगा
उन्होंने कहा था कि हमें बंगाल को फिर से महान बनाना है. यह तभी संभव होगा जब मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह बदल जाये. यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. उन्होंने बंगाल की तुलना कश्मीर से भी की और कहा कि दोनों राज्यों का डीएनए एक ही है. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार और पुलिस ने आरजी कर मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की. उन्होंने कहा था कि बंगाल खस्ताहाल है, यहां कोई सुरक्षा नहीं है और महिलाएं राजनीतिक रणनीति के तहत रेप और छेड़छाड़ की शिकार होती हैं.