Left Banner
Right Banner

बहराइच : सुजौली क्षेत्र के छात्र का मेडिकल कॉलेज चेन्नई में सर्जन पद पर चयन, गांव में खुशी का माहौल

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच के थाना सुजौली के ग्राम पंचायत चफरिया निवासी डॉक्टर अयोध्या प्रसाद जायसवाल के पुत्र आशीष जायसवाल का चेन्नई के मेडिकल इंस्टिट्यूट में सर्जन पद पर चयन हुआ है. आशीष की सफलता से गांव में खुशी का माहौल है. आशीष ने प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही बप्पा जी गर्ल्स इंटर कॉलेज से प्राप्त की और NEET क्वालीफाई करके इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की.

 

चेन्नई के एक मेडिकल इंस्टिट्यूट में सर्जन पद पर चयन हुआ है जिससे छात्र के माता-पिता सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और गर्व महसूस कर रहे हैं.आशीष के सर्जन पद पर चयन की खबर जैसे ही बप्पा जी इंटर कॉलेज में पहुंची तो विद्यालय के स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को बधाई दी.

विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर आशिक अली ने बताया कि आशीष शुरू से ही पढाई में काफी होशियार था और आज उसी का परिणाम है कि उसका सर्जन पर पर चयन हुआ है. विद्यालय के कई छात्र मेडिकल के क्षेत्र में जा चुके हैं जिससे विद्यालय परिवार अपने आप को गौरवांवित महसूस करता है.

Advertisements
Advertisement