अमेठी: ब्लॉक अमेठी स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक ने छात्रा की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद इलाज के लिए 100 रुपये थमा दिए.आरोप है कि शिकायत करने विद्यालय पहुंची छात्रा की दादी से प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने अभद्रता की.
इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत मुंशीगंज पुलिस से की है. ब्लॉक अमेठी स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव निवासी एक 12 वर्षीय किशोरी कक्षा छह की छात्रा है. छात्रा के माता-पिता दिव्यांग हैं. बूढ़ी दादी ही उसकी देखभाल करती हैं विद्यालय पढ़ने गई थी. प्रार्थना सभा से पूर्व वह विद्यालय में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी.आरोप है कि इसी बीच प्रधानाध्यापक पहुंचीं और डंडे से छात्रा की पिटाई करने लगीं.इससे उसके पूरे शरीर पर कई जगह डंडों के काले निशान बन गए.
छात्रा दर्द से बेहाल काफी देर तक रोती रही.इस पर प्रधानाध्यापक ने मरहम के नाम पर उसे 100 रुपये देकर घर भेज दिया. छात्रा की दादी ने बताया कि पौत्री की डंडे से पिटाई की गई है. जगह-जगह काले निशान पड़ गए हैं और उसे बुखार भी आ गया है.जब वह प्रधानाध्यापक से इसकी शिकायत करने गईं तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.
उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद प्रधानाध्यापक ने दवा के लिए 100 रुपये दिए थे, जिसे उन्हें लौटा दिया. पीड़िता ने थाने में शिकायत कर न्याय की मांग की है. मुंशीगंज प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.