Left Banner
Right Banner

हाथरस: अज्ञात चोरों ने विद्युत पोल गिराकर तार किए चोरी, कई गांवों और नलकूपों की बिजली सप्लाई हुई ठप….

 

हाथरस : हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव लोधीपुर करारमई में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने 23 विद्युत पोल तोड़कर बिजली के तार चोरी कर लिए. इस वारदात ने न केवल गांवों के निवासियों को परेशान किया, बल्कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप कर दी है. इस घटना के कारण आसपास के कई गांवों और नलकूपों की विद्युत सेवा प्रभावित हो गई है, जिनमें भीमपुर, नगला मियां, नगरिया पट्टी, देवरी समेत आधा दर्जन गांव शामिल हैं.

घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. विद्युत विभाग के जेई हसायन के अनुसार, चोरों ने विद्युत पोलों को गिराकर और तारों को काटकर भारी नुकसान किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसके साथ ही, बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण किसानों की ट्यूबवेल भी बंद हो गई हैं. इस समस्या के चलते किसानों को गेहूं की सिंचाई में भारी परेशानी हो रही है, जिससे फसलों को नुकसान होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.

पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही चोरों को पकड़ा जाएगा और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने विद्युत चोरी और सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर किया है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisements
Advertisement