Left Banner
Right Banner

बस्तर की शाही शादी समारोह में सीएम विष्णुदेव साय

जगदलपुर: बस्तर के महाराज कमल चंद्र भंजदेव मध्य प्रदेश के नागौद से अपनी दुल्हनिया लेकर शुक्रवार को बस्तर राजमहल पहुंचे. 20 फरवरी गुरुवार को उनकी शादी नागौद राजघराने की राजकुमारी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ हुई. पैलेस में आज 107 साल बाद हुई शाही शादी का समारोह है. जिसमें शामिल होने सीएम विष्णुदेव साय बस्तर आ रहे हैं.

बस्तर की शाही शादी में सीएम विष्णुदेव साय: प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय आज शाम जगदलपुर पहुंचेंगे. सीएम विष्णु देव साय आज शाम करीबन 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे. जगदलपुर पहुंचने के बाद सीएम शहर के राजमहल में 3:45 से 4:30 बजे तक कमलचंद्र भंजदेव की शाही शादी समारोह में शामिल होंगे. सीएम लगभग एक घंटे तक शहर में मौजूद रहेंगे. शाही शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह वापस रायपुर लौट जाएंगे.

मुख्यमंत्री का बस्तर दौरा: सीएम के बस्तर दौरे को देखते हुए प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस और प्रशासन की तरफ से किए गए हैं. बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जवानों को शहर में तैनात किया गया है. हर इलाके में जवान तैनात हैं. इसके साथ ही सीएम के आने से लेकर जाने तक सैकड़ों जवान इनके इर्द गिर्द मौजूद रहेंगे और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे.

Advertisements
Advertisement