शादी करने से पहले एक लड़की के मन में ये ख्याल जरूर आता है कि उसका जीवनसाथी कैसा होगा? क्या वो उसकी बातों को कभी समझ पाएगा या नहीं. और अगर हमसफर आपको समझने वाला और साथ देने वाला मिल जाए तो पूरी जिंदगी हंसी-खुशी बीतती है. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. यहां एक पत्नी ने डर-डर अपने पति को शादी की एक सच्चाई बताई. लेकिन पति ने उसे डांटने या लड़ने के बजाय उसका साथ दिया.
महिला के साथ पांच साल पहले रेप हुआ था, जब वो कुंवारी थी. लेकिन उसने डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई. बाद में जब उसकी शादी हो गई तो उसने यह सच अपने पति को बताने का मन बनाया. पर कहीं न कहीं उसे डर था कि कहीं पति उसे ही गलत न समझ बैठे. लेकिन हुआ इसका उल्टा. पति ने पत्नी से कहा- डरो मत, मैं तुम्हारे साथ हूं. हम उस युवक को सजा दिलवाकर रहेंगे जिसने तुम्हारे साथ दरिंदगी की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पति का साथ मिला तो पति बेहद खुश हुई. उसका आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया. दोनों थाने पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस को पूरी कहानी सुनाई. पुलिस ने भी मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. कहा- हम आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे. दोषी पाए जाने पर उसे कड़ी सजा दिलवाएंगे.
नाबालिग थी, तब हुआ रेप
पीड़िता ने अपने पति को बताया था कि पांच साल पहले जब वह नाबालिग थी, तब उसके साथ रेप हुआ था. नवविवाहित महिला के अनुसार, उसके साथ 15 फरवरी, 2020 को बलात्कार किया गया था, जब वह इंदौर के बाहरी इलाके में रह रही थी. उस दिन, अपनी बहन से बहस के बाद, वह गुस्से में घर छोड़कर अपने घर से लगभग 3 किमी दूर देवगुराड़िया मंदिर चली गई थी. उसे पता नहीं था कि एक पड़ोसी उसका पीछा करते हुए आ रहा है. युवक उसके पीछे-पीछे मंदिर तक गया और अकेला पाते ही उसे एक पहाड़ी के पीछे खींच ले गया, जहां उसने उसके साथ रेप किया.
कई साल तक चुप रही
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि डर के चलते वह कई साल तक चुप रही. हालांकि, वह दुष्कर्म के आरोपी को न्याय के कटघरे में लाना चाहती थी. जब उसने शादी की, तो उसे लगा कि उसे अपने पति का समर्थन मिलेगा और उसने उस पर विश्वास करने का फैसला किया. पति ने भी उसका साथ दिया. पुलिस ने कहा- हम जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई करेंगे.