शपथ ले रहे थे काश पटेल, बगल में खड़ी ये महिला कौन?

डोनाल्ड ट्रंप के भारतवंशी दोस्त कश्यप प्रमोद विनोद, काश पटेल ने शुक्रवार को अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर की शपथ ले ली है. काश पटेल ने भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली. वह एजेंसी को लीड करने वाले नौवें व्यक्ति बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर काश पटेल के बगल में खड़ी एक महिला भी नजर आईं, जिनको देखने के बाद सब के जहन में आया होगा कि यह कौन हैं? दरअसल, यह काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस हैं.

Advertisement

काश पटेल का जन्म 1980 में न्यूयॉर्क में एक गुजराती परिवार में हुआ था. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एफबीआई के नए डायरेक्टर, काश पटेल ने कहा, मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं और जो कोई भी सोचता है कि अमेरिका का सपना मर गया है, वो यहां देखे. शपथ ग्रहण के मौके पर काश पटेल की गर्लफ्रेंड और उनका परिवार भी मौजूद रहा.

बगल में खड़ी रहीं विल्किंस

जिस दिन काश पटेल के नाम पर एफबीआई का डायरेक्टर बनने के लिए मुहर लगी उस दिन भी उनकी गर्लफ्रेंड उनके साथ मौजूद थीं. वहीं, शपथग्रहण समारोह में भी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस दिखाई दीं. शपथग्रहण समारोह पर विल्किंस सफेद ड्रेस में दिखाई दीं और शपथ लेने के समय वो काश पटेल के साइड में खड़ी थीं. साथ ही उनके चेहरे पर काश पटेल के लिए गर्व साफ दिखाई दे रहा था. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी इस लम्हे की वीडियो शेयर की.

कौन हैं गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस?

एलेक्सिस विल्किंस एक फेमस कंट्री सिंगर, लेखक और कमेंटेटर हैं. साथ ही वो रिपब्लिकन प्रतिनिधि अब्राहम हमादे के लिए प्रेस सचिव के रूप में भी काम करती हैं. वो ‘प्रेगेरू’ जोकि अमेरिकी मूल्यों को बढ़ावा देने वाला एक प्लेटफॉर्म है वो उस में भी अहम रोल निभाती हैं. विल्किंस अमेरिका के अरकंसास में पली बढ़ी. उन्होंने अपनी जिंदगी का शुरुआती समय इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड में बिताया. अपने सिंगिग करियर में, विल्किंस को सारा इवांस और गॉड ब्लेस द यूएसए के ली ग्रीनवुड के लिए अपने शुरुआती एक्ट के लिए भी जाना जाता है.

कैपिटल हिल पर रिपब्लिकन प्रतिनिधि और कंजरवेटिव पॉलिटीकल सर्किट में योगदान के लिए भी जानी जाती हैं. एलेक्सिस विल्किंस सोशल मीडिया प्लेटफार्म रंबल पर ‘बिटवीन द हेडलाइंस’ नाम का एक पॉडकास्ट भी होस्ट करती हैं.

काश पटेल और विल्किंस की लव स्टोरी

जिस कपल को इस समय हम एक साथ एक दूसरी की कामयाबी में गर्व करते देख रहे हैं उनके रिश्ते की शुरुआत 2023 से हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, काश पटेल और विल्किंस की मुलाकात साल 2022 में पहली बार हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों के ऊपर ही धीरे-धीरे प्यार का रंग चढ़ता चला गया. कथित तौर पर पहली बार दोनों अक्टूबर 2022 में एक कंजरवेटिव रीअवेक अमेरिकन इवेंट में मिले थे. इसी के बाद दोनों ने साल 2023 में एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. पटेल और विल्किंस के रिश्ते को अब दो साल से ज्यादा समय हो गया है.

Advertisements