बीच बाजार मची चीख-पुकार, लड़के ने चाकू से काट दिया लड़की का कान, क्या है मामला?

बिहार के सासाराम में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दो दिन पहले ही इलाके में एक युवक की नकल नहीं कराने पर हत्या कर दी थी. अब एक बार फिर एक युवती के चाकू से कान काटने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. युवती को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती सासाराम जिले के परसथुआ बाजार में कुछ खरीदारी करने के लिए आई हुई थी. इस दौरान महात्मा गांधी पुल के पास एक मनचले युवक ने उसपर हमला कर दिया. आरोपी युवक, युवती से उसका मोबाइल फोन को छीनने की कोशिश कर रहा था. जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू निकालकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके कान को ही काट दिया.

सनकी युवक ने काटा युवती का कान

युवती के कान काटने की सूचना फैलते ही इलाके हड़कंप मच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवती को कोचस के पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी रिंकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि युवती के बयान और अन्य सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ताकि घटना के असली कारणों का पता चल सके. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी.

Advertisements