छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद क्षेत्र क्रमांक संख्या 06 से जनपद पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उनकी मौत हो गई. अचानक मौत से परिवार में शोक का माहौल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आज सुबह आया अटैक
प्रदेश में कल 23 फरवरी को तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव होगा.इसके लिए जोरों पर प्रचार चल रहा है. पत्थलगांव के बूढ़ाडांड़ के रहने वाले संजय लहरे जनपद पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनावी मैदान में थे. संजय लहरे चुनाव चिन्ह अलमारी छाप से बूढ़ाडाँड़, डुडूगजोर, गाला शिवपुर गांव के लिए बीडीसी का चुनाव लड़ रहे थे. शुक्रवार की रात को प्रचार कर वापस घर लौटे थे. खाना खाने के बाद सो गए थे. शनिवार की तड़के भोर हालत बिगड़ी और उनकी मौत गई.
उनकी पत्नी ने जब देखा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि तबियत बिगड़ने से मौत हुई है. मृतक का शव को पीएम के लिए ले जाया जा रहा है.तीसरे चरण का कल 23 फरवरी को चुनाव है इस क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 9 उम्मीदवारों में शामिल थे.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनावी तनाव और प्रचार अभियान की भाग दौड़ के चलते उनकी सेहत प्रभावित हो रही थी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हृदयघात का कारण चुनावी दबाव था या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी. संजय लहरे के असमय निधन से समर्थकों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है.