सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत, घायल युवक के पास से हथियार बरामद

सुपौल : जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एनएच-27 पर एक बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हाईवे गश्ती पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. इलाज के दौरान पुलिस को एक घायल युवक की कमर से देसी कट्टा बरामद हुआ, जिससे मामला संदिग्ध हो गया.

Advertisement

 

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रदीप कुमार ने दोनों घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस बल घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन 22 वर्षीय चंद्रहाश कुमार ने वहां पहुंचते ही दम तोड़ दिया. मृतक फिंगलास चकला वार्ड-14 निवासी विशेश्वर शर्मा का पुत्र था. वहीं दूसरा घायल युवक आनंद कुमार (20) पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव वार्ड-2 निवासी है.

 

हाईवे गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी अजीत सहनी ने बताया कि गश्त के दौरान एक राहगीर ने दुर्घटना की सूचना दी थी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक का कोई आपराधिक इतिहास था या नहीं और उसके पास हथियार कहां से आया प्रथम दृष्टया यह मामला किसी बड़ी आपराधिक वारदात से जुड़ा प्रतीत होता है, जिसे अंजाम देने से पहले ही हादसा हो गया. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है.

 

Advertisements