बस्ती : दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में साढ़े तीन साल की एक मासूम से हैवानियत के आरोप में वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि बच्ची के घर के सामने रहने वाले युवक ने बहाने से अपने घर में ले जाकर घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. लहूलुहान हालात में घर आने के बाद मासूम ने अपनी दादी को आपबीती बताई. पता चला है कि मासूम बच्ची अपने माता-पिता के साथ तीन माह पहले मुंबई से आई थी. शुक्रवार को उसके माता-पिता पड़ोस के गांव में स्थित है गेहूं की फसल में दवा डालने गए थे. वह घर पर अपनी दादी और दादा के साथ थी.
करीब 4:00 बजे उसकी पत्नी यानि पीड़िता की दादी बगल किसी के घर चली गई थी इस दौरान घर के सामने रहने वाला वसीम पहुंचा और मासूम को दुलारते हुए अपने घर लेकर चला गया. आरोप है कि वसीम ने अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
बाबा के मुताबिक घर आने के बाद उसने अपनी दादी से टॉयलेट जाने को कहा वह खून से लतपथ थी परिवार के लोग उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने उसे थाने ले जाने की सलाह दी इस संबंध में क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को इलाज और मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया है.