छत्तीसगढ़ का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, वहीं वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट की तारीख भी तय कर दी है.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि 3 मार्च को विधानसभा में छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. आज बजट प्रस्तावों को लेकर कैबिनेट में विस्तृत चर्चा भी होगी. ओपी चौधरी ने कहा कि इस बार का बजट बेहद खास होगा. गरीब कल्याण को ध्यान में रखने वाला यह बजट होगा, जिसमें सभी सेक्टर पर फोकस रहेगा, इसके अलावा बजट में अटल निर्माण वर्ष को ध्यान में रखा जाएगा. जबकि सर्विस सेक्टर पर भी विशेष फोकस रहेगा, क्योंकि इस बार का बजट बड़े विजन का होगा.
17 बैठकें आयोजित होगी
बजट सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जहां 24 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ होगी, जिसके बाद बजट पर चर्चा होगी और फिर 3 मार्च को बजट आएगा, इसके बाद बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बातचीत होगी, वहीं बजट से पहले भी साय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी और उसके बाद फिर बजट पटल पर रखा जाएगा, जहां राज्यपाल की मंजूरी के बाद बजट पेश किया जाएगा. बता दें कि यह साय सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट होगा, इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 9 फरवरी 2024 को 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार दूसरा बजट पेश करेंगे.
बता दें कि साय सरकार ने अगले पांच साल में राज्य की जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ रुपए ले जाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए लगातार इसी बजट पर पेश किया जा रहा है. हालांकि बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हो सकती है.