सहारनपुर में सरसावा के गई ढिक्का कला में एक बड़ा हादसा हो गया. जैक लगाकर उठाया जा रहा लिंटर अचानक भरभराकर नीचे गिर गया, जिससे मलबे के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला.घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
थाना सरसावा के गांव ढिक्का निवासी जलील अपने घेर में बने पुराने मकान के लिंटर को ऊंचा उठवा रहे थे. सरसावा निवासी ठेकेदार मीर हसन ने इस कार्य का ठेका लिया था. लिंटर उठाने के लिए 12 मजदूर कई जैक लगाकर काम कर रहे थे. इसी दौरान पुराने लिंटर के नीचे की एक दीवार अचानक सरक गई. लिंटर पहले धीरे-धीरे झुका और फिर तेज आवाज के साथ धड़ाम से नीचे आ गिरा.
लिंटर के गिरने से छह मजदूर उसके नीचे दब गए. अन्य मजदूर किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर भवन स्वामी जलील और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला.