कोर्ट से ‘स्पाइडर-मैन’ बनकर भागा आरोपी, खिड़की से फिसला और फरार 

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग कोर्ट से एक आरोपी के स्पाइडर-मैन स्टाइल में भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस घटना ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

घटना जोहान्सबर्ग के जेप्पे कोर्ट की है, जहां आरोपी ओनोशाना थांडो साडिकी को चोरी और घर में घुसपैठ के मामले में पेश किया गया था. सुनवाई के दौरान, जब मजिस्ट्रेट बोल रहे थे, तभी साडिकी अचानक कोर्टरूम के दरवाजे से बाहर निकल गया. वह बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल तक पहुंचा और फिर खिड़की से बाहर आकर धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा. फिर दीवारों से फिसलते हुए नीचे आया और आखिरी छलांग लगाकर जमीन पर कूद गया. इस तरह सिक्योरिटी को चकमा देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.

इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि साडिकी बड़े ही आसान तरीके से बिल्डिंग की ऊंचाई से उतर रहा है, जैसे उसे पहले से ही इसका अभ्यास हो.

आरोपी ने कोर्ट में ही डेमो दे दिया

सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने इस पर गुस्सा जताया, तो कुछ ने इसे मजेदार बना दिया. एक यूजर ने लिखा कि आरोपी ने कोर्ट में ही डेमो दे दिया कि वह चोरी कैसे करता था. दूसरे यूजर ने सवाल उठाया कि अगर वह इतना बड़ा अपराधी था, तो फिर उसे हथकड़ी क्यों नहीं पहनाई गई थी. कुछ लोग पुलिस की नाकामी पर भी सवाल उठा रहे हैं कि कैमरे से सबकुछ कैद किया गया लेकिन उसे पकड़ने की कोशिश तक नहीं की गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अब साडिकी की तलाश में जुट गई है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की एक बड़ी चूक मानी जा रही है, जिससे सिस्टम की कमजोरी साफ नजर आती है.

Advertisements