उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मुरादाबाद में मेनका गांधी एनजीओ की जिला प्रभारी करुणा शर्मा के ऊपर शुक्रवार की रात कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. दबंगो ने जिला प्रभारी के घर के अंदर घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. बीती रात मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. मारपीट की घटना को लेकर करुणा शर्मा ने एक शिकायत मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना में दी है.
शिकायत में नितिन वर्मा और उसके साथ आए कई लोगों पर हमला करने की बात है. करुणा शर्मा ने शिकायत में बताया कुछ दिन पहले एक स्पीड डॉग को छत से फेंक कर हत्या करने के मामले में मुरादाबाद में उनकी एनजीओ (पीएफए) के द्वारा एक शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी.शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद पुलिस ने डॉग की हत्या के मामले में एक मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. मुकदमे में आरोपियों के द्वारा दबाव बनाने के लिए मुरादाबाद की (पोएफए) जिला प्रभारी करुणा शर्मा के ऊपर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया गया है.
काफी देर हुई मारपीट
मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना इलाके में (PFA) की जिला प्रभारी करुणा शर्मा के ऊपर जानलेवा हमले की दो वीडियो सामने आई है. सीसीटीवी की वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है एक तेज रफ्तार बोलेरो आकर घर के दरवाजे पर रूकती है. बोलेरो के अंदर से कुछ लोग लाठी डंडे से करुणा शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला कर देते हैं.
आखिर क्यों हुआ हमला?
मुरादाबाद जनपद में PFA की अध्यक्ष के द्वारा कुछ दिन पूर्व एक मुकदमा पुलिस से पंजीकृत कराया गया था, जिसमें एक स्ट्रीट डॉग की हत्या का आरोप था. पुलिस के द्वारा करुणा शर्मा की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले में कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया था. करुणा शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे मुकदमे में दबाव बनाने के लिए दबंग ने हमला किया है. फिलहाल मुरादाबाद पुलिस के संज्ञान में दोनों मामले हैं और दोनों की जांच की जा रही है.