विधायक रोहित साहू बोले- “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा…” Video Viral होते ही हड़कंप

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में राजिम के विधायक रोहित साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वे एक व्यक्ति को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके विवादित बयान का वीडियो वायरल होते ही समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है.

जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी

गरियाबंद राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें वे सार्वजनिक रूप से एक व्यक्ति को धमकाते हुए कह रहे हैं एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा. रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है! तुम रोहित साहू को नहीं जानते.”

इस बयान के बाद विधायक साहू को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले जो नेता विनम्रता से वोट मांगते हैं, वही जीतने के बाद जनता के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.

पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान बढ़ा विवाद

पंचायत चुनावों के आखिरी चरण के मतदान से पहले विधायक साहू भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हैं. बोरसी, अरंड, बासीन, चरौदा और बेलर जैसी जगहों पर उनकी चुनावी सभाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे अपने ही समर्थकों को फटकार लगाते और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.

बोरसी में समर्थकों से तीखी बहस

बोरसी गांव में प्रचार के दौरान विधायक साहू ने कांग्रेस और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का जिक्र करते हुए कुछ लोगों को ‘तलवा चाटने वाला’ कहा, जिससे सभा में मौजूद भीड़ भड़क गई. इस दौरान उनका एक और बयान चर्चा में है, जिसमें वे कह रहे हैं कि तंय दारू पीके मोर सामने बात मत कर. समझ गे. अभी अंदर करवाहूं.

वोट नहीं दिया, तो सुविधाएं नहीं मिलेंगी

अरंड गांव में भी विधायक के भाषण पर विवाद हुआ, जब ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी. विधायक साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें यहां से पर्याप्त वोट नहीं मिले, इसलिए इस क्षेत्र की मांगों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी. इस बयान पर भी लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

Advertisements
Advertisement