होली में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाने जा रहा 28 स्‍पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

भारतीय रेलवे ने होली के लिए स्‍पेशल ट्रेन का ऐलान कर दिया है. यह स्‍पेशल ट्रेनें सेंट्रल रेलवे की ओर से संचालित की जाएंगी. स्‍पेशल ट्रेन अलग-अलग रूट के लिए चलेंगी. यह ट्रेन मुंबई-नागपुर और नागपुर से पुणे के लिए चलाई जाएंगी. आइए जानते हैं इन ट्रेनों की टाइमिंग और पूरा शेड्यूल…

Advertisement

1. सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी सप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन (8 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 02139 सप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को (रविवार और मंगलवार) को 00.20 बजे चलेगी और उसी दिन नागुपर 15.10 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02140 नागपुर से 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को 20.00 बजे चलेगी और अगले दिन csmt रेलवे स्‍टेशन पर 13.30 बजे पहुंच जाएगी.

हॉल्ट: दादर, थाणे, कल्‍यान, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा.

2. सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी साप्ताहिक स्‍पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 01151 सप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन CSMT रेलवे स्‍टेशन से 06 मार्च और 13 मार्च (गुरुवार) को 00.20 बजे चलेगी और उसी दिन 13.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. वापसी में 01152 सप्‍ताहिक स्‍पेशल 06 & 13 मार्च (गुरुवार) को 14.15 बजे चलेगी और अगले दिन CSMT स्‍टेशन पर 03.45 बजे पहुंच जाएगी.

हॉल्ट: दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम.

3. LTT-मडगांव -LTT सप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन (4 ट्रिप)

ट्रेन नंबर 01129, 13 मार्च और 20 मार्च (गुरुवार) को 22.15 बजे एलटीटी से चलेगी और अगले दिन मडगांव 10.30 बजे पहुंचेगी. वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 01130 सप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन 14 मार्च और 21 मार्च को 14.30 बजे मडगांव से चलेगी और नेक्‍स्‍ट डे 04.05 बजे LTT पहुंच जाएगी.

हॉल्ट: ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड.

4. एलटीटी–हजूर साहिब नांदेड़–एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01105 साप्ताहिक स्पेशल 12.03.2025 और 19.03.2025 (बुधवार) को एलटीटी से 00.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन 21.00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01106 साप्ताहिक स्पेशल 12.03.2025 और 19.03.2025 (बुधवार) को नांदेड़ से 22.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी पहुंचेगी.

हॉल्ट: ठाणे, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, बरसी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, परली, गंगाखेर, परभणी और पूर्णा

5. पुणे-नागपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01469 साप्ताहिक स्पेशल 11.03.2025 और 18.03.2025 (मंगलवार) को पुणे से 15.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01470 साप्ताहिक स्पेशल 12.03.2025 और 19.03.2025 (बुधवार) को नागपुर से 08.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

पुणे-नागपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01467 स्पेशल 12.03.2025 और 19.03.2025 (बुधवार) को पुणे से 15.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01468 स्पेशल 13.03.2025 और 20.03.2025 (गुरुवार) को नागपुर से 08.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

हॉल्‍ट: 01469/01470 और 01467/01468 के लिए ठहराव: उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगाँव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा

कब शुरू होगी बुकिंग?

स्‍पेशल ट्रेन 02139/02140, 01151/01152, 01129/01130, 04169/04170, 01467/01468 और 01105 के लिए बुकिंग 24.02.2025 को खुलेगी. ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं.

Advertisements