SECL के कोयला भंडार में 5 दिन से लगी आग:चिरमिरी में जलते कोयले से जहरीली गैस का प्रकोप; 15 हजार लोग प्रभावित

एमसीबी जिले के चिरमिरी में SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की ओपन कास्ट माइंस में आग लग गई है। कोयला भंडार में लगी आग पर 5 दिन बाद भी नियंत्रण नही पाया जा सका है, जिससे अब जलते कोयले से जहरीली गैस और धुएं का प्रकोप बढ़ रहा है।

इसका सबसे ज्यादा असर आसपास के रिहायशी इलाकों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। हल्दी बाड़ी, टिकरापारा, छोटा बाजार, बड़ा बाजार क्षेत्र के रहने वाले करीब 15 हजार लोग प्रभावित हैं। आग बुझाने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जलते कोयले से जहरीली गैस और धुएं का प्रकोप बढ़ रहा है।

आग से कई क्षेत्र प्रभावित

इस आग से कई क्षेत्र प्रभावित हुए है। 45 वर्ग किलोमीटर के दायरे में बसे चिरमिरी शहर के करीब दो वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र आग की चपेट में है। इससे वायुमंडल भी प्रदूषित हो रही है। यहां गर्मी के दिनों में अक्सर आग लगती है।

Advertisements
Advertisement