उत्तरी गोवा के परनेम में शुक्रवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दिल्ली के एक पर्यटक ने अपनी कार से एक स्थानीय महिला को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना कुत्तों को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपक बत्रा को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 67 वर्षीय मारियाफेलिज फर्नांडिस के रूप में हुई है. वह अपने बेटे जोसेफ फर्नांडिस के साथ परनेम में रहती थीं. कुछ दिन पहले दिल्ली के रहने वाले दीपक बत्रा अपने परिवार के साथ गोवा घूमने आए थे. उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी था. स्थानीय लोगों के अनुसार, पर्यटक के कुत्ते और मारियाफेलिज के कुत्तों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
इसी बीच शुक्रवार रात भी जब दीपक बत्रा का परिवार कुत्ते के साथ घूमने निकला, तो मारियाफेलिज और उनके बेटे जोसेफ ने उनसे अनुरोध किया कि वे अपने कुत्ते को उनके घर के सामने न लाएं, क्योंकि इससे उनके पालतू कुत्तों को परेशानी होती है. इस अनुरोध के बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. फिर दीपक बत्रा के परिवार की एक महिला ने गुस्से में आकर मारियाफेलिज को उनके बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया.
कार से कुर्सी पर बैठीं महिला को मार दी टक्कर
इस पर जोसेफ जब अपनी मां को उठाने आए, तो उन्हें भी धक्का दिया गया और उनके कंधे में चोट आ गई. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद पर्यटक परिवार वहां से चला गया. मारियाफेलिज को उनके पड़ोसियों ने सहारा देकर पास की एक कुर्सी पर बैठा दिया. कुछ देर बाद दीपक बत्रा अपनी कार लेकर उसी सड़क से गुज़रा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसने जानबूझकर तेज रफ्तार से कार चलाई और कुर्सी पर बैठीं मारियाफेलिज को टक्कर मार दी.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह करीब 10 मीटर तक घसीटी गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद, पुलिस को सूचित किया गया. वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई. मांड्रे पुलिस ने जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो पाया कि दीपक बत्रा की कार तेज गति से आई और सीधे मारियाफेलिज को कुचलते हुए निकल गई.