जबलपुर के कटंगी में पुलिस ने चार बदमाशों का खौफ खत्म करने के लिए उनका पैदल जुलूस निकाला. दरअसल इन लोगों ने मिलकर 16 फरवरी को अंकित नेमा नामक युवक पर जानलेवा हमला किया था, दिनदहाड़े सरेराह अंकित के साथ मारपीट की गई थी. जिसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके परिचितों ने उसे पहले कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया फिर जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
अंकित नेमा की तरफ से परिजनों ने पुलिस थाने में चारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद पुलिस ने चारों हमलावरों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दबदबा बनाने के लिए यह चारों अक्सर इसी तरह से लोगों के साथ मारपीट करते थे जिसके कारण लोग दहशत में रहते थे. बहरहाल पुलिस ने इन बदमाशों का खौफ खत्म करने के इरादे से आम जनता के बीच नगर में पैदल घुमाया और फिर कोर्ट में पेश कर जेल में बंद कराया.